समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट!
समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन बाजार स्थित अपराधियों ने बीती रात अंधाधुन सात राउंड फायरिंग किया। अंधाधुंध फायरिंग से स्थानीय लोग दहशत में आ गये और सूचना पुलिस प्रशासन को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद कर लिया लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सरायरंजन बाजार स्थित सड़क जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। बताया जाता है कि रामाशीष भंडारी के पुत्र विनोद भंडारी से अपराधियों ने रुपया की मांग कई बार किया था, पैसा नहीं देने पर बीती रात अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया। सूत्रों की माने तो जाम स्थल पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने बताया की जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।