समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत भुट्टा चौक गोपाल पुर टोला स्थित राइस मिल के पास एक युवक को अज्ञात दो की संख्या में अपराधियों ने पीठ में गोली मार दी। जिसे गोली लगी । जख्मी युवक स्वयं अपने बाइक से चिल्लाते हट जाइए हट जाइए मुझे गोली लगी है मगरदही घाट ट्रैफिक चेक पोस्ट के पास 112 लगी वाहान के पास पहुंचा, वहां बाइक रोककर जख्मी युवक ने पुलिस सेकहा कि मुझे गोली लगी है जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाइये। जख्मी की पहचान भागीरथपुर
जूट मिल नगर निगम वार्ड संख्या 07 के शंकर राय के पुत्र लगभग 30 वर्षीय संतोष राय के रूप में की गई है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया। घटना की सूचना पर अस्पताल में पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि संतोष अपना निजी पैसा निजी समूह के जरिए लाभार्थियों को देता था पुनः में वसूला लिया करता था। उसी क्रम में वह अपनी बाइक से जा रहा था दो की संख्या में बदमाशों ने उसके पीठ पर गोली चला दी।