अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिला एवं अनुमंडल कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री भुप्नेश्वर राम जिला सचिव नरेश कुमार रजक अनुमंडल अध्यक्ष जवाहर लाल राम सचिव धर्मेन्द्र कुमार एवं समाजिक कार्यकर्ता राहूल रमण के संयुक्त पर्यवेक्षण मे वारिसनगर प्रखण्ड का चुनाव कराया गयाl चुनाव मे विधि संगत प्रखण्ड अध्यक्ष,सचिव एवं कोषायध्य्क्ष पद के लिए चुनाव हुआ जिसमे श्री योगेन्द्र साफी को प्रखण्ड अध्यक्ष,शंकर राम को सचिव एवं संजय रजक को कोषाध्यक्ष चुना गया साथ ही मनोज कुमार राम उपाध्यक्ष,नितेश कुमार को स्न्युक्त सचिव,पवन कुमार राम एवं मुकेश कुमार बैठा को मिडिया प्रभारी चुना गया l
इस चुनाव मे प्रखण्ड के सभी विभागो मे कार्यरत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों ने भाग लिया और निर्णायक चुनाव करवाए lचुनाव कार्यक्रम में अनुमंडल सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने वारिसनगर प्रखण्ड के सरकारी कर्मियों के विभागीय समस्या का निदान कराने एवं संघ को मजबूती से चलाने के लिए प्रेरित कियेl इस प्रखण्ड स्तरीय चुनाव मे काफी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित हुए जिसमे पवन साफी,रविन्द्र पासवान,मनोज कुमार,विनोद रजक,कमल किशोर पासवान,मोहन कुमार बैठा,मंजू कुमारी,रणजीत कुमार आदि कर्मचारियों ने भाग लियाlअन्त मे अनुमंडल सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए नव वर्ष एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें दिये।