अपराध की योजना बनाते हुए वासुदेवपुरम पछियारी गाछी वार्ड 6 से गिरफ्तार किया गया।

99

समस्तीपुर : कल्याणपुर थाने में प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी विजय महतो दो ने बताया कि कल्याणपुर थाना कांड संख्या 212/ 24 आर्म्स एक्ट के प्राथमिक की नाम जब अभियुक्त गोपालपुर गांव वार्ड 8 के नरेश पाल के पुत्र सोनू कुमार पाल को एक देशी पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस व एक एंड्राइड मोबाइल के साथ अपराध की योजना बनाते हुए वासुदेवपुरम पछियारी गाछी वार्ड 6 से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के साथ दो और भागने वाले वासुदेवपुर गांव के रामप्रीत राम के पुत्र कुंदन कुमार, व सुदीप सिंह के पुत्र रोशन कुमार बताया गया है। आगे उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक बिनय तिवारी के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर एक टीम डीएसपी विजय महतो के नेतृत्व में गठित की गई थी। उक्त टीम में सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार सिंह पीएस आई संतोष कुमार अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा सिपाही 106 शहीद सिपाही 144 दीपक कुमार गिरफ्तार करने में सक्रिय सहयोग में थे। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस एक टच स्क्रीन मोबाइल बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधी की चकमेहसी थाना अंतर्गत लूट,व कल्याणपुर थाना अंतर्गत चोरी के मामले में पुलिस को तलाश थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here