आंधी,बारिश से विद्युत आपूर्ति बाधित।

826

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दो दिन से आंधी, बारिश के साथ ओला भी गिरे।जिससे तेज हवा से विभिन्न जगहों पर बिजली का तार टूट जाने से लगभग दो दिनों से क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गया है।क्षेत्र के बरहेता,पुरुषोत्तमपुर,कल्याणपुर, पकड़ी डीह,सोरमार,चकमेहसी,टारा सहित दर्जनों इलाकों में दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान है।बिजली सेवा प्रभावित रहने से लोगों को पानी का भी किल्लत हो गया है।विद्युत नही रहने से नल जल नही चलने से लोगों को पीने के पानी का समस्या उत्पन्न हो गई है।वही लोगों को अपने मोबाइल चार्ज करने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।इधर क्षेत्र के लोगों ने बताया की ग्रामीण बिजली मिस्त्री के दौरा फेज ठीक करने के नाम पर दो सौ रुपए वसूली कर एक फेज ठीक कर बिजली चालू कर दे रहे है।लेकिन वो बिजली सेवा भी घंटे बाद खराब हो जा रहा है।जिससे आम आदमी काफी परेशान है।लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here