अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर
आइसा जिला पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय माल गोदाम चौक पर रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा संचालन जिला सचिव सुनील कुमार ने किया। 9 अगस्त को आयोजित आइसा के 6 ठा जिला सम्मेलन 2 सत्र में आयोजित करने एवं पहला खुला सत्र 11बजे से शुरू करने एवं दूसरा सांगठनिक सत्र 1 बजे से 3 बजे तक करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन से पूर्व अंबेडकर स्टैचू पर माल्यार्पण कर औवर ब्रिज चौराहा से जुलूस निकालकर सम्मेलन स्थल पर जुलूस पहुंचेगी। सम्मेलन में राज्य स्तरीय नेताओं एवं बुद्धिजी शिरकत करेंगे तथा 200 छात्र प्रतिनिधि पूरे जिले से सम्मेलन भाग लेंगे।
बैठक में आइसा जिला सह सचिव प्रीति कुमारी, जितेंद्र साहनी, जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, रौशन कुमार, कार्यालय सचिव राजू झा इत्यादि थे,