समस्तीपुर, समाचार
आलोक कुमार नेता ने कहा कि वह अपने 5 वर्ष कार्यकाल में जो लभी सक्षम हुआ उसको अपनी मानवीय क्षमता के अनुसार जो कुछ भी हुआ वह पूरा किया
एक बदलते बिहार की तस्वीर अगले जिलों में हमारी जब सरकार बनेगी झूठे विकास के नारे समाज के अंतिम शोर पर रहने वाले अंतिम पंक्ति में रहने वाले कि राहत की बात होगी आम जनता की बात होगी उनके मुद्दे होंगे उनके सुझावों द्वारा रास्ते पर विकास की राह चल पड़ेगी पारुल नेता पर तंज कसते हुए कहा हमारी जब सरकार बनेगी तेजस्वी यादव की पहली कलम से 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी दिलाने की हमारी सरकार काम करेगी
जिन लोगों ने पटना से दिल्ली तक लोगों ने कब्जा कर रखा है भीमराव अंबेडकर का संविधान को बदलने की तोड़ मरोड़ कोशिश की है जिन मूल्यों पर आधारित संविधान समाजवादी मूल्य पर लिखा गया था बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जननायक कर्पूरी ठाकुर राम मनोहर लोहिया के आत्मा को आहत किया गया है
आने वाला दिन राष्ट्रीय जनता दल का होगा