समस्तीपुर : कल्याणपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन लदौरा पंचायत अंतर्गत रामपुरा ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी की। अभिभावकों का आक्रोश प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार पर है ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में समरसेबल क्यों नहीं गड़ा, सभी छात्रों में किताब वितरण नहीं हुआ मध्यान भोजन में अनियमितता। प्रधानाध्यापक ने इस बाबत की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी इसके पूर्व 19 मार्च को प्रधानाध्यापक के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार किया था। प्रधानाध्यापक का आरोप है कि विभागीय पदाधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। क्योंकि मैं ऊंची जाति से आता हूं। सूचना पर पहुंचे ब्रा से बीआरपी दिनेश प्रसाद आदि में ग्रामीणों को समझा बूझाकर विद्यालय का ताला खुलवाया।