आज नवादा जिला कोंग्रेस मैं राजीव गांधी 76 जन्मदिन मनाया

543

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
आज दिनांक 20 8 2020 को जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंन सिंह की अध्यक्षता में राजीव गांधी की 76वीं जयंती मनाई गई साथ में पौधारोपण और वितरण का कार्यक्रम भी किया गया अध्यक्ष ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजीव गांधी अपने इच्छा के विपरीत राजनीति में आए थे उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल और शुरुआत की जिसमें संचार क्रांति और कंप्यूटर क्रांति शिक्षा का प्रसार 18 साल के युवाओं को मताधिकार का अधिकार पंचायती राज आदि शामिल है राजीव जी ने कई साहसिक कदम भी उठाया जिसमें श्रीलंका में शांति सेना का भेजा जाना असम समझौता मिजोरम समझौता आदि शामिल है इस कार्यक्रम में निम्न लोग उपस्थित रहे कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजीव खा गोरेलाल सिंह अंजनी कुमार पप्पू डॉ रामानुज कुमार प्रभाकर झा इंटेक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सेवादल अध्यक्ष अजमत खान गायत्री देवी रजनीकांत रंजीत कुमार नदीम हयात मनीष कुमार महेश मुखिया गरीबन मुखिया युवा प्रदेश सचिव अब्दुल्लाह आजम समीर कभी जमाल हैदर एजाज अली मुन्ना विजय कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here