समस्तीपुर :कल्याणपुर थाना के स्थानीय पुलिस ने बॉर्डर जांच के क्रम में पंचवटी चौक से कोयला कुंड जाने वाली ग्रामीण मुख्य सड़क पर रतवारा की ओर से एक स्कूटी पर तीन बदमाश सवार को रोका, घटना 4 अप्रैल के 8:30 बजे शाम की बताई गई है। तीनों पुलिस को देखते ही भाग रहा था पीछा कर पुलिस में सी मनोज कुमार के नेतृत्व में घर दबोचा। पुलिस तलाशी के दौरान रतवारा गांव के मोहम्मद शमशाद के बाएं कमर से एक देसी कट्टा पंत के पॉकेट से दो जिंदा कारतूस एक मोबाइल बरामद हुई वहीं दूसरे मोहम्मद दिल नवाज के पास से एक मोबाइल तीसरी मोहम्मद आकिब राजा के पास से भी एक मोबाइल पुलिस ने बरामद की। थाने में अवैघ होशियार कारतूस लेकर भ्रमण करने को ले एक प्राथमिक की 86/24 इसी मनोज कुमार ने दर्ज कराई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया ने बताया कि तीन गिरफ्तार एक ही गांव रतवारा के रहने वाले हैं कहीं घटना को अंजाम देने जा रहे थे पुलिस बल फॉक्स ने पदाधिकारी के साथ उसे पीछा कर गिरफ्तार किया। यह सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इन सबों की मंशा पुलिस ने विफल कर दी। गिरफ्तारों को जेल भेजा जा रहा है। थाना अध्यक्ष द्वारा प्रेस को जानकारी देने के समय सी संतोष कुमार मनोज कुमार आदि मौजूद थे।