अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर:-एसटीएफ की टीम ने सोना लूटने वाले गिरोह के सदस्य व एक लाख रुपया का ईनामी बदमाश तथा अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी निवासी प्रियदर्शी यादव को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।बताया जाता है कि वह गिरोह के सरगना बेगूसराय जिला के बखरी निवासी राहुल के साथ गिरफ्तारी से बचने के लिए कुरुक्षेत्र में कृष्णघाट थाना क्षेत्र में छुपा हुआ था। एसटीएफ की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों को बिहार के अलावा उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में 10 से अधिक सोना लूट, हत्या, लूट, डकैती के अलावा आर्म्स एक्ट में पुलिस को तलाश थी। दोनों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। इसी क्रम में जांच के क्रम में मिले इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर दोनों को दबोचने में सफलता हासिल की है।यह गिरोह इन दिनों मूल रूप से जेव्लर्स की बड़ी दुकानों से सोना लूट की वारदात को अंजाम देने में जुटा हुआ था। बताया गया है कि प्रियदर्शी यादव पूर्व में भी बाइक लूट में जेल जा चुका था। सोना लूट समेत अन्य आपराधिक कांडों में उसकी संलिप्तता को लेकर बिहार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। जानकारी के अनुसार, गिरोह के गिरफ्तार सरगना राहुल कुमार पर भी बिहार के अलावा उत्तराखंड पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का का इनाम घोषित कर रखा था। बताया गया है कि अंगारघाट के बदमाश प्रियदर्शी यादव पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी जिला पुलिस समेत बिहार पुलिस ने राहत की सांस ली है।