करंट लगने से एक युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

429

नवादा। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलधार गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार बेलधार निवासी किशुन यादव के 38 वर्षीय दिव्यांग पुत्र संजय यादव शुक्रवार की अहले सुबह बधार से शौच कर अपना घर जा रहा था, तभी रास्ते में विद्युत प्रवाहित ई-रिक्शा (टोटो) की चपेट में वह आ गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही होगी। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि गांव के ही टोटो चालक कैलू पासवान अपने घर के पास रास्ते पर ही टोटो लगाकर लाइन से चार्ज करता था और रात में पूरे टोटो में लाइन दे देता था, ताकि उसका टोटो को कोई चोरी नहीं कर सके। हालांकि इस बात को लेकर कई ग्रामीणों ने पहले मना भी किया था, लेकिन वह नहीं माना जिसके कारण आज यह घटना घटी है। इधर घटना के बाद परिजनों के करुण चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here