कल्याणपुर जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना में विभिन्न गांव के पांच जख्मी हुए। सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सक ने ज़ख्मियों की पहचान थाना क्षेत्र के रमौली गांव के 65 वर्षीय जगदीश महतो, 60 वर्षीय पत्नी माला देवी, बिरसिंहपुर पंचायत के अकबरपुर गांव के मनटुन सहनी की पत्नी 45 वर्षीय अनारो देवी,रूदल सहनी की पत्नी 25 वर्षीय अंजली देवी व दशरथ सहनी के पुत्र 45 वर्षीय रुदल सहनी शामिल है। जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हैदर ने देते हुए बताया कि सामुदायिक अस्पताल में सभी
का इलाज चल रहा है।वहीं दूसरी ओर मुख्य सड़क भारतीय स्टेट बैंक कल्याणपुर के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बेझाडीह गांव के 18 वर्षीय प्रमोद राय के पुत्र पिंटू कुमार को सदर अस्पताल रेफर किया गया है दूसरे सवार का इलाज सामुदायिक अस्पताल जिसकी पहचान अर्जुन राय के पुत्र 18 वर्षीय अमन कुमार के रूप में की गई है। समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के ध्रुवगामा गांव की एक लाइन होटल के समीप हाईवे के आगे पीछे करने क्रम में होटल का एक कमी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान दरभंगा जिला के पटोरी गांव के लगभग 40 वर्षीय नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दरभंगा इलाज के लिए भेजा गया।