किसान की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में घटना को दिया अंजाम!

237

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या दस में एक दरवाजे पर सो रहे वयोवृद्ध किसान की कतिपय अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक किसान की पहचान मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी बलदेव गिरि (75) के रुप में हुई है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किसान को कतिपय लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। वार्ड संख्या दस में ही वें अपना नया मकान का निमार्ण करवा रहें थे। इसी सिलसिले में निर्माणाधीन मकान में प्रयुक्त होने वाले सामानों की सुरक्षा के मद्देनजर वे अपने पड़ोसी सत्यनारायण साह के खपरैल नुमा मकान के दरवाजे पर सो रहे थे। बुधवार अल सुबह लोगों ने उनके शव को देखा। इसके बाद मृतक के स्वजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही हैं। उधर मृतक के स्वजनों ने अपने तीन पड़ोसियों को आरोपित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here