अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या दस में एक दरवाजे पर सो रहे वयोवृद्ध किसान की कतिपय अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक किसान की पहचान मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी बलदेव गिरि (75) के रुप में हुई है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किसान को कतिपय लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। वार्ड संख्या दस में ही वें अपना नया मकान का निमार्ण करवा रहें थे। इसी सिलसिले में निर्माणाधीन मकान में प्रयुक्त होने वाले सामानों की सुरक्षा के मद्देनजर वे अपने पड़ोसी सत्यनारायण साह के खपरैल नुमा मकान के दरवाजे पर सो रहे थे। बुधवार अल सुबह लोगों ने उनके शव को देखा। इसके बाद मृतक के स्वजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही हैं। उधर मृतक के स्वजनों ने अपने तीन पड़ोसियों को आरोपित किया है।