गौरतलब है कि समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र में खरीफ फसल वर्ष 2021-22 में इसका कृषि इनपुट अनुदान की राशि में भारी अनियमितता कृषि सलाहकार के द्वारा बरती गई है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा है सैकड़ों ऐसे किसान हैं जिनको आज तक अनुदान की राशि नहीं मिल पाया है। कृषि सलाहकार के द्वारा घूस मांगने का किसानों के द्वारा वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया है जिस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा गया है कि कृषि सलाहकार ललित कुमार सहनी के द्वारा खुद अपना परिचय देते हुए खुलेआम किसानों को अनुदान देने के नाम पर गैर कानूनी तरीके से पैसे की मांग की जा रही है जिसमें 4 से ₹5000 अनुदान के बदले किसानों से हजार से 15 सो रुपए तक की मांग की गई थी नहीं देने पर उनका आवेदन में किसी प्रकार का नुक्ता निकालकर उसके आवेदन को ही रद्द कर दी गई है ऐसा ही मामला इस वीडियो में वायरल हो रहा है। किसान राहुल कुमार का बताना हुआ कि मैंने 250 डिसमिल जमीन का कृषि अनुदान के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था लेकिन किसी समन्वयक को घुस नहीं देने के कारण सही आवेदन को ही रद्द कर दिया गया है।किसान राहुल कुमार ने बताया कि कृषि सलाहकार के द्वारा बताया गया कि जो जितना पैसा देता है उसका उतना ज्यादा अनुदान की राशि उसके खाते पर भेज दिया जाता है।