कोविड मृतकों को श्रद्धांजलि

466

अमरदीप नारायण

बिहार के समस्तीपुर में कोविड महामारी के दौरान आक्सीजन, बेड, ऐंबुलेंस, आक्सीमिटर, सीटी स्कैन, वेंटिलेटर, चिकित्सक, नर्स, टेक्निशियन आदि के आभाव में मरे लोगों की याद में भाकपा माले द्वारा मोतीपुर पोस्ट आफिस के पास दो मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया गया.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डब्ल्यू० एच० ओ० द्वारा जानकारी देने के बाबजूद केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दिया. स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव में बड़ी संख्या में लोगों की अकाल मौत हुई. एक ही ऐंबुलेंस में कोच कर 5-5 शव ढ़ोये जा रहे थे. एक ही चिता पर कई शव जलाये जा रहे थे. लाश को नदी, तालाब में फेंका जा रहा था. कुत्ते, कौए नोंच रहे थे और मोदी सरकार चैन की नींद सो रही थी. लोग अपनों का अंतिम दर्शन, अंतिम संस्कार तक सम्मानजनक तरीके से नहीं कर पाये.
ऐसी स्थिति में अपनों को याद कर सम्मानजनक तरीके से श्रद्धांजलि देकर तीसरे अवश्यंभावी लहर की तैयारी करने हेतु माले कार्यकर्ताओं ने सरकार से चिकित्सक, कर्मी, नर्स, ऐंबुलेंस, आक्सीजन, वेंटीलेटर, सीटी स्कैन आदि समेत उचित ईलाज की व्यवस्था उप स्वास्थ केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक में करने की मांग के साथ कोविड के मृतकों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा, 3 महीने में सबको टीका देने की गारंटी की मांग मोदी सरकार से की.
कार्यक्रम में ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, माले के राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, रामविलास राय, ललन दास, रवींद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here