समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि डबल इंजन सरकार में करोड़ों के पुल गिरना एक परंपरा बन गयी है। यह सरकार की विफलता का परिचायक है l बिहार में चहुँ ओर भय, भ्र्ष्टाचार व अराजकता का आलम है l बिहार सरकार हर मोर्चे पर फेल है l उन्होंने इस घटना की सर्वदलीय जाँच कराने, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था, मुआवजा राशि और दोषी कंपनी व अधिकारियों पर कारवाई करने की भी मांग किया है l