अमरदीप नारायण प्रसाद
मधेपुरा जिला अन्तर्गत कुमारखंड प्रखंड के दमगाड़ा निवासी श्री विजेन्द्र यादव के पुत्र राहुल कुमार एवं टेंगराहा निवासी मिथिलेश यादव के पुत्री अन्नू की शादी सिंहेश्वरनाथ मंदिर में 13 जून 2024 को सादे समारोह के साथ सम्पन्न हुआ । दहेज मुक्त विवाह करने की खुशी में वर- वधू द्वारा पर्यावरण सांसद रामप्रकाश रवि से इस खुशी के मौके पर पौधा लगाने की इच्छा जताया । श्री रवि देश और दुनिया के किसी भी व्यक्ति के हर खुशी अथवा गम के मौके पर पौधा लगाना नहीं चुकते । वर वधू के आग्रह पर दगाड़ा गांव पहुंच कर श्री रवि वर वधू को बारहमासी आम,लीची, तुलसी,शमी,बेल, सहित नीम के पांच पौधे भेंट कर नव दंपती के हाथों रोपन करवायें। साथ ही उक्त गांव के दो दर्जन बच्चों के बीच अमरूद के पौधों का वितरण कर सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया। खुशहाल, सुखमय वैवाहिक जीवन का आशिर्वाद देते हुए पर्यावरण सांसद ने वर वधू सहित उपस्थित बच्चों को बताया कि जलवायु परिवर्तन से समस्त जीवों पर घोर संकट आ गया है । तापमान 50 डिग्री को पार कर रहा है। नदियां, जलस्रोत खत्म हो रहें हैं। भूमिगत जल स्तर घट रहा है ।ऐसे में अधिक से अधिक पेड़ लगाना और पेड़ों को बचाना,जल संरक्षण , मृदा संरक्षण के साथ धरती को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अत्यंत आवश्यकता है। जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु हम सभी को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता है । वर वधू ने पौधा रोपण कर पौधा को बचाने का संकल्प लिया ।
मौके पर पर्यावरण प्रेमी कृष्ण कुमार,मनीष कुमार,काजल कुमारी ,रंजीत, दिलखुश सहित बच्चे उपस्थित रहें।