समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड 7 भागीरथपुर निवासी ग्रामीण चिकित्सक सुनील कुमार चौधरी को 23 सितंबर 2024 के शाम अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था, जिनका चिंता जनक स्थिति में पटना में इलाज चल रहा था, वही इलाज के दौरान आज 28 सितंबर को उनकी मृत्यु हो गई, बतादूं की मृतक डॉक्टर सुनील एक ऐसा व्यक्ति था जो पूरे क्षेत्र में सामाजिक कार्य करके अपना एक अलग पहचान बनाया था, आज उनकी मौत की खबर सुनते हैं अगल-बगल के करीब पांच गांव के लोगों उनके शव को देखने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुंच चुके हैं, इधर गांव में पूरी तरह मातम छा गया है, और यही चर्चा है कि कैसे बिछड़ेंगे वे मुस्कुराते चेहरा और भैया प्रणाम वाले उनके शब्द। इधर इस हत्या मामले में कल्याणपुर थाना में दर्ज प्राथमिक की के अनुसार गांव के ही दो व्यक्ति को नामजद और तीन अज्ञात पर प्राथमिक की दर्ज की गई जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।