समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट!
समस्तीपुर : जिले के मशहुर व जाने पहचाने तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता अंजारुल हक सहारा के साहेबजादे गौहर सहारा की शादी ताजपुर के शाहपुर बघौनी बाशिंदा मो0 अनवर आलम उर्फ आले बाबू की साहेबजादी मेहनाज प्रवीण के साथ हुआ। इस तरह गौहर और मेहनाज एक दूसरे के हो गए। रविवार को ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में दावते वलीमा का आयोजन किया गया। दावते वलीमा में शहर के समस्तीपुर शहर के अलावा कटिहार, दरभंगा आदि जगहों से गन मान्य लोग पहुंच कर नये जोड़े को बेहतर जिंदगी गुजारने के लिए दुआएं दी। नये जोड़े को मुबारकबाद देने वालों में कटिहार मेडिकल कालेज के संस्थापक असफाक करीम, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोरवा के विधायक रण विजय साहू, अली अशरफ फातमी, इकबाल शमी, जोहरा हक, कामरान हक, ई0 नजरुल इस्लाम, भाजपा के सीनियर लीडर राम सुमरण सिंह, बनारसी ठाकुर, सैयद ओबैदूर रहमान, शहनवाज आलम, जेहानत अली, कलीम अशरफ, आदिल खां, रिजवानुल हक गुड्डू, शौकत अली, एसएम जमील, एम नईमुद्दीन आजाद, जकी अहमद, मो0 सरफराज, बिस्मी आरीफी, आदिल सोहराब, मो0 अशरफ, मो0 इम्तेयाज, अताउल हक, अब्दुर रहमान वगैरह का नाम काबिले जिक्र है।