ग्रामीण चिकित्सक डॉ रामानन्द यादव की आकस्मिक निधन से हसनपुर विधानसभा में फैला शोक की लहर

277

संजय भारती

समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत परिदह पंचायत के अकोनमा निवासी शान्त स्वभाव व हंसमुख खुशमिजाज के धनी व्यक्ति ग्रामीण चिकित्सक समाजसेवी डॉक्टर रामानन्द यादव का हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन बृहस्पतिवार को हो गया। जैसे ही डॉक्टर रामानन्द यादव की निधन का खबर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में फैला लोग सुनकर स्तब्ध रह गए, उनके निधन से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत हैं। निधन की घटना को सुनते ही हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल उनके पैतृक निवास स्थान अकोनमा पहुंच कर चिकित्सक डॉ रामानन्द यादव के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर श्रंद्धांजलि व्यक्त किया। वहीं उन्होंने मृत आत्मा के लिए ईश्वर से शान्ति प्रार्थना करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को दुख सहने की संबल शक्ति प्रदान करें।
[2/7, 6:16 PM] chandrakanta2008rk: N

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here