समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर खजूरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 बलभद्रपुर खजूरी में घरेलू विवाद को लेकर पत्नी लोहे के छड़ पर गिरी जिससे उसके बांह की केहुनी से रक्त गिरने लगा। इधर गांव में अफवाह उड़ी की पति ने गोली चलाई जिससे महिला सहित दो किशोर जख्मी हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल जाकर घटनास्थल का मुआयना करते हुए अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की अल्लाह की घर के सभी लोग पुलिस को देखते ही फरार थे। वहीं दूसरी हो जख्मी महिला विपिन पासवान की पत्नी कोमल देवी उर्फ गुड्डी का इलाज एक निजी क्लीनिक में कराया गया। वहां भी पुलिस पहुंच कर जख्मी महिला से पूछताछ की महिला ने बताया कि छड़ पर गिरने से मैं जख्मी हुई हूं गोद का किशोर पुत्र वह भांजे जख्मी नहीं हुए हैं। उक्त आशय की जानकारी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र घारिया ने देते हुए बताया कि घटना स्थल से कोई खोखा आदि बरामद नहीं हुआ होली की अफवाह है।