समस्तीपुर: चकमहेसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत स्थित सैदपुर तकिया गांव के घर मरम्मत करने वाले मजदूर स्वर्गीय विश्वनाथ पासवान के पुत्र 59 वर्षीय सुरेश पासवान की मौत विद्युत करंट लगने से हो गई। इस संबंध में बताया गया है कि गांव के ही तेज नारायण महतो के घर में छत की मरम्मती कर रहा था उसी क्रम में विद्युत करंट लगा मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करते हुए परिजन को शब सौंप दिया। घटना रविवार की बताई गई है। पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुटी।