नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
नवादा। जिले में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है, जहां नवादा-बिहारशरीफ पथ पर आईटीआई के समीप 400 मीटर के दायरे में चोरों ने एक साथ छः दुकानों का शटर तोड़कर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठने लगी है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि एक दुकान में चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में 6 चोर चेहरे पर गमछा बांधे हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना तथा मुफस्सिल थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना में लगभग 7 लाख नगदी समेत 10 लाख रुपये की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है। 6 दुकानों में तीन दुकान नगर थाना क्षेत्र में तथा तीन दुकान मुफस्सिल थाना क्षेत्र में है। सभी दुकाने लगभग 400 मीटर के दायरे में है। चोरी गए दुकानों में जॉन डियर ट्रैक्टर शोरुम, छड़ सीमेंट की दुकान, लोहे की दुकान तथा बैटरी की दुकान शामिल है। जबकि फ्लिप कार्ड का डिस्पैच सेंटर और मार्बल की दुकान में चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। इस घटना के बाद दुकानदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।