समस्तीपुर : पूसा थाना के मोरसंड स्थित एक कोचिंग की छात्रा को छात्र ने चाकू मारकर घायल किया। पूसा थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच की। पुलिस ने आरोपी छात्र को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है। छात्र के पास से कत्ता बरामद किया गया है तथा पुलिस द्वारा चाकू बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है। घायल छात्रा को समस्तीपुर के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।