समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गांव घरों से गुजरने वाली ग्रामीण सड़क सहित प्रधानमंत्री सड़क मुख्यमंत्री सड़क पर इन दिनों पैदल चलना दुर्लभ हो गया है। बता दें कि बिरसिंहपुर उच्च विद्यालय के पीछे से गुजरने वाली मंजिल मुबारक चौक तक की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे मंदिर मुबारक चौक से लेकर खजूरी चौक तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है मंदिर मुबारक से कल्याणपुर चौक तक आने वाली सड़क का हाल काफी खास्ता हो चुका है । ग्रामीणों की माने तो इन सभी सड़कों का अवलोकन अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने 2 माह पूर्व किया था। बिरसिंहपुर से मंजिल मुबारक चौक होते हुए अजना प्रधानमंत्री सड़क का मरम्मत को लेकर विभाग द्वारा संवेदक प्रतिनियुक्त करने की बात ग्रामीणों ने बताई ग्रामीणों का कहना है कि क्या कारण है अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई। वहीं दूसरी ओर बिरसिंहपुर चौक से संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज होते हुए एडिशनल पीएससी जाने वाली सड़क का भी हाल खास्ता हो चुका है जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कल गांव के ग्रामीणों ने उक्त सड़कों को अविलंब मरम्मत कराने की मांग जताई। इन सड़कों से आवाजाही करने वाले लोग प्रतिदिन चोटिल हो रहे हैं।