अमरदीप नारायण प्रसाद
साहित्यिक- सांस्कृतिक गतिविधियां तेज करेगी जसम- डा० प्रभात कुमार
29 जनवरी को जसम के संस्थापक महासचिव गोरख पांडेय के पुण्य तिथि पर गोष्ठी का आयोजन करने का हुआ निर्णय
समस्तीपुर मे जसम जिला कमिटी की बैठक रविवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष डा० प्रभात कुमार की अध्यक्षता एवं जिला सचिव अमलेंदू कुमार के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में अरविंद आनंद, बिरदे लाल यादव, विद्यानंद दास, अवधेश दास समेत कई अन्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े लोगों ने भाग लिया।
29 जनवरी को शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में जसम के संस्थापक महासचिव गोरख पांडेय के पुण्यतिथि पर गोष्ठी करने का निर्णय समेत जिला में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि तेज करने का निर्णय लिया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जसम के जिला अध्यक्ष सह चर्चित बुद्धिजीवी डा० प्रभात कुमार ने कहा कि वर्तमान में देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। देश की एकता- भाईचारा को कमजोर किया जा रहा है। भारत गंगा- जमुनी तहजीब का देश रहा है। बड़े-बड़े लेखकों एवं कवियों ने एकता, भाईचारा की मजबूती के लिए अपने लेखनी से प्रेरणा देते रहे हैं, उनमें से एक गोरख पांडेय भी रहे हैं। गोरख पांडेय ने तत्कालीन सामंती व्यवस्था के खिलाफ मुखर रहे हैं। वे आमजनों की समस्यायों को अपने लेखनी का आधार बनाया है। वर्तमान समय में वे हमारे लिए प्रेरणादाई है।