समस्तीपुर: कल्याणपुर अंचल क्षेत्र के अजना पंचायत स्थित बांकीपुर गांव के एक पीड़ित किसान पिता स्वर्गीय मुस्लिम खान के पुत्र मोहम्मद नौशाद खान ने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए गुहार लगाई है कि सिक्स लेन में हमारी पुश्तैनी जमीन 46 डिसमिल जिसका खाता 64 खेसरा 66 है उसमें मेरे हक को पूर्व के राजस्व कर्मचारी ने हटा दिया। उक्त जमीन में मेरा 23 डिसमिल हिस्सा होगा। विगत 2 वर्षों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया। अंचल पदाधिकारी के यहां गुहार लगाई तो 23 डिसमिल का हिस्सा कायम हो गया। अंचल कार्यालय के किरानी बाबू आप अपना दावा जिला के भू अर्जन पदाधिकारी से करायें । कृपया में मुझे न्याय दिलाने की दिशा में अपने अस्तर से कार्रवाई की जाय।