समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर गांव के पूर्व डाक अधीक्षक सह भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक ने ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव के विकास को लेकर मांग जताई है। उन्होंने अपने मांग में भारी वर्षा में जल जमाव को लेकर नल का निर्माण, गांव के शिव मंदिर ,राम मंदिर की चार दिवारी बनाने , अनुसूचित जाति उत्क्रमित विद्यालय वार्ड नंबर 5 से हसनपुर से सीमान पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्ड एक , 2 ललित बस्ती में जल जमाव को लेकर वार्ड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त परेशानी को देखते हुए अभिलंब नाला का निर्माण की मांग जताई है। बासुदेवपुर राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक की कमी भवन निर्माण की मांग जाताई।