समस्तीपुर ,कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मुक्तापुर रामेश्वर जूट मिल प्रबंधक के खिलाफ जूट मिल कामगार यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन सहनी द्वारा पिछले दिनों यूनियन के प्रतिनिधि एवं प्रबंधन द्वारा हुए समझौता से कम मजदूरी भुगतान करने का आरोप लगाते हुए कल दिनांक 13-09-2021 को जिलाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक को आरोप पत्र देकर समझौता से कम मजदूरों को मजदूरी देने का आरोप लगाया है विदित हो कि लंबे अरसे के मिल बंदी के बाद पिछले दिनों 9-9- 2020 को यूनियन एवं प्रबंधन के बीच समझौता हुआ था जिसके कंडिका 5 के अनुसार मजदूरों को प्रति दिन ₹360 के दर से मजदूरी का भुगतान होना था परंतु पे स्लिप के अनुसार मजदूरों को मात्र ₹281 भुगतान करने की बात कही गई है जो समझौता के प्रतिकूल है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना एवं मजदूर कामगार यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन सहनी ने आज दिनांक 14-09-2021 को जिलाधिकारी को पुनः आवेदन देकर तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग किया है अन्यथा कामगार यूनियन एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला अधिकारी के समक्ष धरना देने को बाध्य होगा ।