समस्तीपुर धरमपुर चकनूर स्थित जेनिथ सेंट्रल स्कूल में 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंग्लिश के प्रख्यात शिक्षक ए कुमार ने झण्डारोहण किया साथ ही स्कूल के डायरेक्टर मज़हर आलम भी मौजूद थे 78वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल के बच्चो के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम को देख वहां मौजूद बच्चे ,अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल के डायरेक्टर मज़हर आलम ने कहा कि तिरंगे की शान में हम सब एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह आज़ादी दिलाई। स्वतंत्रता एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसे हमें संजोना है संरक्षित करना है और आने वाली पीढ़ियों को सौंपना है। आइए, हम सब मिलकर अपने देश के विकास, शांति और समृद्धि के लिए संकल्प लें।स्वतंत्रता केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है।वही मुख्य अतिथि ए कुमार ने कहा की भारत इस वर्ष अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी का यह पर्व सिर्फ पर्व तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उस दिन को याद करने का प्रतीक है, जब कई शहादत और लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों ने आजाद भारत का सूर्योदय देखा था। इसके लिए देश के हर घर से एक ज्वाला उठी थी, जिसने समय के साथ-साथ अपना विशाल रूप धारण किया और क्रांति की आग ने भारत की आजादी के सपने को सच करने में सहयोग किया। यही वजह है कि इस दिन को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन स्कूलों से लेकर कॉलेज व अन्य कार्यालयों में देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।इस मौके पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, ए कुमार, एजाजुल हक नन्हे, रकीब खान, आरिफ हुसैन शिबू, एहसानउल हक चुन्ने, आदिल खान, मोहम्मद सहजाद अहमद, मेहंदी इमाम, तौफ़ीक़ उमर,अज़हर आलम,शैखुल इस्लाम, अफरोज आलम,रजीउल इस्लाम रिज्जू, उजमा अफीफा, पिंटू कुमार गुप्ता, एम हसन, शादकिन सगुफा, शिफा, अंकित कुमार, रानी ताज, मोहम्मद हफीज, शिल्पा, अंशु, रुखसार, नादरा आदि लोग उपस्थित थे