अमरदीप नारायण प्रसाद।
मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना जैविक
कॉरिडोर योजना अंतर्गत समस्तीपुर जिले में पन्द्रह एफ पी ओ एवं दो एफपीसी मिलाकर कुल 3425 किसानों के द्वारा 2000 एकड़ में जैविक खेती की जाती है,जिसके उत्पादन का बिक्री हेतु जिले के यशस्वी जिला कृषि पदाधिकारी श्री विकास कुमार एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर मुरारी सिंह व आरजे ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी चकहाजी के निदेशक श्री राकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से जिला कृषि कार्यालय समस्तीपुर के पुराने वाले भवन में विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया ! जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अब अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए यहां से उपभोक्ता अपनी पसंद की आवश्यकता अनुसार जैविक उत्पाद खरीद कर रासायनिक उत्पाद से होने वाले विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं ,
श्री मुरारी सिंह के द्वारा बताया गया की अगर अपने एवं अपनों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो जैविक उत्पाद का ही प्रयोग करें अपने सगे संबंधियों के यहां जाते हैं तो संदेश के रूप में मिठाई के जगह जैविक उत्पाद लेकर जाएं जिससे हम सभी का जनजीवन के साथ सेहत एवं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा !धन्यवाद ज्ञापन आरजे ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक श्री राकेश कुमार ने किया!
मौके पर सैकड़ों किसान सहित बेलारी दीपशिखा से श्री नवीन कुमार,धीरेंद्र कुमार,अरुण कुमार, चकहलेदाद एफपीओ से बलवंत कुमार, शिव संत कुमार,लाट बसेपुरा एफ पी ओ से सुजीत कुमार, विपिन कुमार, राजेश कुमार,आर जे आर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी चकहाजी से विनय कुमार, सुधीर कुमार साह उपस्थित थे ! मौके पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच एफ पी ओ को जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा ई-रिक्शा दिया गया,जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया !