- समस्तीपुर,
ताजपुर पंचायत के मोतीपुर एन एच-28 किनारे अवस्थित 63 के भी ए का ट्रांसफार्मर अत्यधिक लोड के कारण 5 मार्च को जल गया. इससे करीब 80 घरों के साथ सिंचाई हेतु 8 समरसेबुल बोरिंग, दो आटा चक्की आदि बन्द पड़ा है.
किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने क्षमता विस्तार कर अविलंब जला ट्रांसफार्मर बदलकर समस्या का समाधान करने अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.