डबल इंजन की सरकार में दो-दो उपमुख्यमंत्री रहते हुए, जनता की परवाह न करके सिर्फ सत्ता में रहकर मलाई खाने का काम कर रहे हैं : तेजस्वी

118

समस्तीपुर : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की आभार यात्रा समस्तीपुर से शुरू हुई। कार्यक्रम को लेकर तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार की देर रात ही समस्तीपुर पहुंच गए। वहीं उन्होंने यात्रा से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि स्वर्गीय कर्पुरी ठाकुर जी की धरती से आज कर्यकर्ता संवाद को लेकर आभार यात्रा निकाल रहे हैं। इसमें हम जिलों की समस्या को कार्यकर्ताओं के माध्यम से सुनेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं की जो समस्या और विचार है इनको भी जानेंगे। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हमारा मकसद है कि कार्यकर्ताओं से मिलकर जो बिहार की जमीनी हकीकत है, बिहार के लोगों की जो समस्या है, उसको समझ सकेंगे, साथ ही साथ पार्टी को भी मजबूत भी करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, गरीबी है, प्रति व्यक्ति की आय कम है, 94 लाख परिवार बिहार में ग़रीबी रेखा के नीचे हैं। जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, उसमें जाति जनगणना के साथ – साथ हर वर्ग के लोगों का डेटा पास आया था। इस आधार पर योजना चलना था उन परिवारों को सालाना दो लाख देने की योजना भी थी। भूमिहीनों को घर बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये देने की योजना तैयार थी। तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने आरक्षण भी बढ़ाने का काम किया, जो देश भर में सबसे ज्यादा आदिवासी को 65 प्रतिशत दिया, लेकिन आप लोग सब जान रहे हैं कि क्या हुआ जिसका डर था वही हुआ. हम लोग आरक्षण को शेड्यूल 9 में डालना चाहते थे. लेकिन हुआ नहीं आज इसी सिलसिले में हम लोग आए हैं और नया बिहार बनाने में कार्यकर्ताओं का साथ और विश्वास चाहिए. राजद परिवार लोगों से मिलकर नया बिहार बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, ताकि बिहार के लोगों की तरक्की हो बिहार आगे बढ़े। बिहार में पलायन सबसे बड़ा मुद्दा है। वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार के दिए गए बयान ग्राहक खोजो यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह लोग क्या बताएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री कभी तो संवाद करते नहीं है. अच्छा होता कभी मुख्यमंत्री जनता से नहीं कभी अपने कार्यकर्ताओं से संवाद कर लेते, कहीं योजना भी होती है तो उसमें भी अब वह भाषण नहीं देते हैं। कोई कार्यक्रम को लेकर अब तो चार लोग हैं, उन्हीं के पीछे वह घूमते रहते हैं बंद कमरे में रहते हैं, उन्होंने कहा अब जो आदमी नहीं निकलेंगे, राज्य का मुख्यमंत्री बंद कमरे में रहेंगे तो उस पर हम क्या टिप्पणी कर सकते हैं, देखा जाए तो कटाक्ष हो या कुछ भी हो उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, लेकिन जो मेरी जिम्मेवारी है उसको मैं करता रहूंगा और कौन क्या कह रहा है, उससे फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन बिहार में इतना अपराध बढ़ गया है कि दिनदहाड़े गोली मार दी जाती है, तो कहीं घर में घुसकर गोली मार दी जाती है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का इकबाल खत्म हो चुका है, पूरे बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. वही समस्तीपुर में बीएससी सूचक फर्जीवाड़ा मामले को लेकर कहा कि जब हम लोग सत्ता से हटे तो पेपर लीक ही हो गया। नीट का पेपर लीक हो गया, दोषी कौन है किस पे कार्यवाई हो रही है, तो बिहार में लगातार पुल पुलिया गिरे जा रहें है, कार्रवाई किस पे हो रही है। उन्होंने कहा जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, दो – दो उपमुख्यमंत्री रहते हुए, जनता की परवाह न करके सिर्फ सत्ता में रहकर मलाई खाने का काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here