ताजपुर उप डाकघर द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा!

193

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर प्रमंडल के डाक अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में आजादी के अमृतमहोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु आज सुबह नौ बजे से समस्तीपुर जिले के ताजपुर उप डाकघर के प्रांगण से तिरंगा यात्रा थाना चौक,हॉस्पिटल चौक, गुदरी बाजार होते हुए तिरंगा यात्रा निकाला गया !
तिरंगा यात्रा का संचालन नेशनल यूनियन ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा किया गया !
तिरंगा यात्रा में समस्तीपुर पश्चिमी क्षेत्र के डाक निरीक्षक रतिकांत सिंह,ताजपुर उप डाकपाल नवीन कुमार, माधोपुर दिघरूआ उपडाकपाल संजीव कुमार, डाक अधिदर्शक मुकेश कुमार, मनोज कुमार,शाखा डाक पाल,अमरदीप कुमार,शुभम झा,वीरेंद्र कुमार, अक्षय कुमार चौबे,रमेश प्रसाद सिंह, ऋषिकेश पटेल, रौशन कुमार, रामसकल सिंह, रणधीर प्रसाद सिंह, अमन कुमार,ममता कुमारी,सहायक शाखा डाकपाल राम दयाल सिंह, अभय कुमार चौबे,पिंकी कुमारी, रामप्रीत साह, महेन्द्र कुमार,सलाहकार सरोज साह, रामबरन सहित मोरवा उप डाकघर, शम्भू पट्टी उप डाकघर से संबंधित सभी शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल ने हिस्सा लिया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here