ताजपुर में खरीफ कृषि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

244

समस्तीपुर : ताजपुर प्रखण्ड मुख्यालय के ई-किसान भवन में सोमवार को खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात आगत अतिथियों को पौधा एवं विशेष फल देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान ने किया। संचालन कृषि तकनीकी सहायक मारुत नंदन शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को संबोधित मुखिया विश्वनाथ प्रसाद सिंह, सुमन कुमार संजय, रंजीत कुमार, किसान महासभा के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, इमरान सदरी, मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार बबलू, बलवंत सिंह, सरपंच मो० आसिफ आदि ने संबोधित किया। जिला से आये उप परियोजना निदेशक आत्मा गंगेश चौधरी, जिला कृषि समन्वयक मुकेश कुमार देव, वैज्ञानिक कृषि विश्वविद्यालय केंद्र बिरौली सुमित कुमार ने खरीफ फसलों समेत फलदार पौधे रोपण, रक्षण आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए किसानों को फसल एवं पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षक ने किसानों से तय मात्रा में ही वर्मी कम्पोस्ट, रासायनिक खाद एवं छिड़काव करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीमारी अगर खेत में हो तो पौधे पर सिर्फ छिड़काव से फायदा नहीं होता है। मिट्टी की जांच कराकर बीमारी ही दूर करने से फसल का समुचित इलाज हो सकता है। बीएओ वीरेंद्र पासवान ने धान, मक्का, रागी, मरूआ, कोदो आदि बीज उपलब्ध रहने की जानकारी देते हुए किसानों से अपने खेतों में मोटा अनाज लगाने की अपील की। मौके पर किसान महासभा के रवींद्र प्रसाद सिंह, अनील कुमार राय, संजीव राय, हरिदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, राजदेव प्रसाद सिंह, रंजीत राय, श्यामचंद्र दास, बखेरी सिंह समेत बड़ी संख्या में प्रखंड के किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here