अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकनवादा वार्ड नंबर छे निवासी मोहम्मद महफूज अंसारी उर्फ राजू ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही मोहम्मद शमशाद आदि पर दरवाजा पर रखे फ्रिज,वाशिंग मशीन,पानी मोटर आदि उठाकर ले जाने का आरोप लगाया है।आवेदन में महफूज अंसारी ने कहा है की वोह फ्रीज आदि का मिस्त्री है और इन सामानों की मरम्मती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गत दिनों वो अपने इलाज के लिए परिवार के सभी लोगों के साथ मुजफ्फरपुर गया हुआ था।इसी बीच मोहम्मद शमशाद आदि पहुंचा और दरवाजा का ग्राहक का बनने के लिए रखा पांच फ्रिज,तीन वाशिंग मशीन और दरवाजा पर लगे चापाकल का मोटर उठा ले गए साथ ही दरवाजे की जमीन को मजदूर से खुदवा दिया।जब उसे इसकी जानकारी मिली तो वो अपने घर लौटे।आवेदन में आगे कहा गया है की इससे पूर्व हुए विवाद में उसने थाना में कांड संख्या 110/19 दर्ज किया था जो लंबित है उक्त केस को उठाने के लिए भी उक्त लोग दबाव बनाते हुए धमकी देते रहे हैं।श्री महफूज ने थाना में आवेदन देकर जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।