दर्जनों की संख्या में अपराधियों ने करीब पांच दुकानों को लुटा ।

123

अमरदीप नारायण प्रसाद

50 हजार नगद सहित दुकान में रखा सारा सामग्री लेकर हुआ फरार।

समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज हसनपुर वार्ड 2 स्थित विक्रय पट्टी भोला चौक पर दर्जनों की संख्या में अपराधियों ने करीब पांच दुकानों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया,अपराधियों ने करीब 50 हजार नगद सहित किराना दुकान में रखा सारा सामग्री लूटकर अपने साथ ले गए।लोगों ने बताया कि अपराधी गांव का हीं युवक है जो अपराधी प्रवृति का है उसके द्वारा लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।अपराधियों ने घटना से पहले चौक पे लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को नोच डाला,जिसके बाद मंदिर में रखा हार्ड डिस्क,बैटरी,इनवर्टर,को भी अपने साथ लगाया।फिलहाल घटना को लेकर पुलिस को आवेदन दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here