दूध उत्पादक पशुपालक किसान के बीच बोनस वितरण।

308

समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मिथिला दूध उत्पादन सहयोग समिति कंमरगामा के अध्यक्ष मीना देवी, सचिव राम बुझावन राय की उपस्थिति में 302 दूध उत्पादक पशुपालक किसानों के बीच बोनस वितरण 2019 -21 का 2 लाख 20000 बोनस वितरण किया गया। मौके पर पशु टीकाकर्मी राजेश कुमार ने उपस्थित किसानों को गो पालन भैंस पालन बकरी पालन से होने वाले लाभ के अलावा पशुओं में होने वाली बीमारियों के बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। बोनस पाने वाले में कैलाश ठाकुर मनोज राय नथुनी राय परमेश्वर राम प्रगाश दास सहित 303 किसान को बोनस का लाभ मिला। मौके पर दुग्ध संघ के पदाधिकारी अजय कुमार अकेला संजय कुमार राय रामबालक राय शिवजी कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया। बोनस के अलावे किसानों के बीच समिति की ओर से मवेशी की दवा बाल्टी केन आदि का भी वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here