अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर: ताजपुर थाना अन्तर्गत ग्राम-कस्बे अहार स्थित देव सुन्दरी राय के घर में हुये लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुये घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार।
अपराधकर्मी के कब्जे से लूटा गया 04 मोबाईल सेट, एक सोने जैसा चेन, दो सोने जैसा कानबाली, एक सोने जैसा अंगूठी, दो सोने जैसा कंगना, दो चाँदी जैसा पायल, 10,000/-रूपया नगद एवं घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल बरामद ।
घटना का विवरण :- दिनांक-21.12.2023 की रात्रि में ताजपुर थाना अन्तर्गत ग्राम-कस्बे अहार स्थित देव सुन्दरी राय के घर में अज्ञात 04 अपराधकर्मियों के द्वारा घर में घुसकर वादिनी को हथियार का भय दिखाकर इनके गले से सोने का चेन, कानबाली, हाथ से घड़ी एवं गोदरेज का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे डेढ़ लाख रूपया तथा 03
ऍन्ड्राएड मोबाईल फोन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, समस्तीपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ताजपुर, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी, थानाध्यक्ष हलई ओ०पी०, थानाध्यक्ष सरायरंजन, डी०आई०यू० टीम के सदस्यों के साथ घटना का सफल उद्भेदन करते हुये एस०आई०टी० का गठन किया गया था। एस०आई०टी० द्वारा लगातार छापामारी कीया जा रहा था। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मी क्रमशः 01. सुजीत कुमार पे०-सरोवर राय सा०-पिल्खी गंज पट्टी थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर 02 अनीश कुमार उम्र 21 वर्ष, पे० रामबाबू राय, सा०-कस्बेआहार, थाना-ताजपुर, जिला-समस्तीपुर 03. अभिनाश कुमार उम्र-20 वर्ष, पे०-बिरजू मल्लिक, सा०- पिल्खी गंज पट्टी थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर 04. सुधांशु पंडित उर्फ साकेत पंडित, उम्र 20 वर्ष, पे०-कौशल कुमार मिश्रा, सा०- पिल्खी गंज पट्टी थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके पास से लूटा गया 04 मोबाईल सेट, घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल, एक सोने जैसा चेन, दो सोने जैसा कानबाली, एक सोने जैसा अंगूठी, दो सोने जैसा कंगना, दो चाँदी जैसा पायल, 10,000/-रूपया नगद बरामद किया गया है।