समस्तीपुर: कल्याणपुर एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ रामपुरा गांव के रामविलास महतो के पुत्र राजेश कुमार की पत्नी राधा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ग्रामीण सूत्रों की माने तो गिरफ्तार की गई महिला हमेशा अपने पास अवैध हथियार गोली रखती थी बोलती थी कि मैं किसी न किसी को गांव में मार डालूंगी। महिला को अपने पुत्र के कुछ दिन पूर्व मरने को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित थी उसे शंका थी कि हमारे पुत्र को ग्रामीणों ने मारा है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि स्वर्ण आत्महत्या कर लिया था। बुधवार को एसआई संगीता कुमारी विभागीय कार्य से गांव में गई हुई थी उसी क्रम में देखा कि महिला झूले में कुछ सामान लेकर पुलिस को देखते ही भाग रही है दौड़कर एसआई ने पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को भेजा गया । गिरफ्तार महिला के बचाव को लेकर थाने से लेकर एसआई के आवास पर भी काफी संख्या में लोग मदद में देखे गए।