दोहरी हत्याकांड में एक अभियुक्त गिरफ्तार

55

समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र मुक्तापुर गांव से वार्ड संख्या 09 में जमीन देखने गए .। टोटो चालक सहित एक अन्य व्यवसाई की अपराधियों ने तावर तोड़ फायरिंग कर इक्कीस दिसंबर को हत्या कर दिया गया था.। जिसमें मृतक के साथ गए सुधीर कुमार मनधान को फायरिंग में एक भी गोली नहीं लगी थी. घटना के बाद से ही पुलिस डीएसपी सदर 2 के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई. जिसमें मनधान प्राइम सस्पेक्ट मान कर चल रही थी. जिसमें वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में जारी अनुसंधान किया गया. हालांकि यह अप्रथमिकी अभियुक्त है .। अनुसंधान के क्रम में इसकी भूमिका संदिग्ध मानते हुए. इसे गिरफ्तार किया है.जिसे जेल भेजा जा रहा है. हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही है. तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई हत्या से जुड़े कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया है.मामले में बता दें ,कि 21 दिसंबर की सुबह सुधीर कुमार मनधान अपने मित्र व बिजनेश सहयोगी विजय गुप्ता को बुला कर जमीन दिखाने मुक्तापुर वार्ड 09 में ले गया था. जहा एक बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने तावर तोड़ फायरिंग कर दिया . जिसके बाद टोटो चालक गणेशी सहनी जो व्यवसाई विजय गुप्ता दोनो को गोलियों से छलनी कर दिया. जिसके कारण दोनों की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जिसमें मृतक व्यवसाई के पुत्र आयुष कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जानकारी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here