नवजात बच्ची को तालाब में फेंका

459

समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट !

समस्तीपुर : जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के केशो नारायणपुर पंचायत में किसी निष्ठुर एवं हृदय हीन व्यक्ति ने एक नवजात बच्ची को तालाब में फेंक दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अवैध संतान के रूप में बच्ची का जन्म होने पर या नवजात को एक बच्ची के रूप में देखकर सामाजिक भय या निष्ठुरता के कारण उसे जन्म के बाद लाकर तालाब में फेंक दिया गया हो। घटना पंचायत के बलमा टोला वार्ड संख्या पांच में बताई गई है। अहले सुबह जब स्थानीय लोगों ने एक नवजात बच्ची को तालाब के जल पर उपलाते हुए देखा तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मछली मारने वाले लोगों के द्वारा नवजात बच्ची को तालाब के जल में उपलाते हुए देख कर उसे बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक नवजात बच्ची की मौत हो चुकी थी। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा अनेक प्रकार की अटकलें लगाई जा रही है, और क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here