पति ने अपने ही पत्नी को मार डाला

761

समस्तीपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोराई गांव में पति ने अपने ही पत्नी को आपसी विवाद को लेकर बांस से सर पर वार कर दिया जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई मृतक की पहचान गोराई गांव निवासी राम लगन महतो के 40 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई है। लोगों का बताना है कि कुछ दिनों से पड़ोसियों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर गुरुवार की सुबह किसी कारणवश पति पत्नी में ही विवाद हो गया। जिसके बाद विवाद धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं प्रति आक्रोश में आकर बांस उठाकर अपने ही पत्नी के सर पर वार कर दिया परिजन जब तक उसे डॉक्टर के यहां ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि इस घटना को लेकर आस-पड़ोस के गांव में तरह-तरह की चर्चा होना शुरू हो गई है घटना की जानकारी मिलते ही चकमेहसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए भेज दिया है। वहीं थानाध्यक्ष खुशबूउद्दीन में बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here