पिकअप वाहन ने मारी बाइक सवार को ठोकर हुई मौत।

153

समस्तीपुर से दरभंगा मुख्य पथ के मनियारपूर अखाड़ा चौक के समीप एक पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार जख्मी हो गया।उसी वक्त गस्ती से लौट रहे स्थानीय पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले चले। लेकिन उसकी रास्ते मैं मौत हो गई।सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।मृतक युवक खानपुर थाना क्षेत्र के शिराेपट्टी का मिंटू कुमार बताया गया है।जानकारी के अनुसार युवक बाइक से दरभंगा जा रहा था।इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी।जिससे उसकी मौत इलाज के दौरान ले जाते वक्त रास्ते में ही हो गई।थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया की परिजनो के आवेदन के आलोक में कारवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here