समस्तीपुर से दरभंगा मुख्य पथ के मनियारपूर अखाड़ा चौक के समीप एक पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार जख्मी हो गया।उसी वक्त गस्ती से लौट रहे स्थानीय पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले चले। लेकिन उसकी रास्ते मैं मौत हो गई।सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।मृतक युवक खानपुर थाना क्षेत्र के शिराेपट्टी का मिंटू कुमार बताया गया है।जानकारी के अनुसार युवक बाइक से दरभंगा जा रहा था।इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी।जिससे उसकी मौत इलाज के दौरान ले जाते वक्त रास्ते में ही हो गई।थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया की परिजनो के आवेदन के आलोक में कारवाई की जाएगी।