समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलहारा निवासी सुशांत कुमार शर्मा की पत्नी ऋचा कुमारी ने कल्याणपुर थाने में आवेदन देकर पति सुशांत शर्मा ससुर अनिल शर्मा व ननद द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाई है।. जिसमें उसका आरोप है कि पति नंद सास जो मर चुकी है वह सब मिलकर दहेज में चार चक्का गाड़ी आदि की बराबर मांग करते थे मेरे पिता देने में सक्षम नहीं थे। पति ने छुपकर किसी अन्य लड़की से शादी कर ली है। मेरे पास दो बच्चे हैं जिनका लालन-पालन पढ़ाई लिखाई मेरे नई हर के द्वारा पूर्ति की जा रही है। इस.मामले में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा का बताना है ,कि महिला द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा को अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है।