पुलिस कप्तान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया विशेष उदेश्य दल

237

समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट

समस्तीपुर (चंद्रकांता समाचार)। शुक्रवार को पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने समस्तीपुर के शहरी क्षेत्र में अपराधी एवं अपराधी गतिविधि में संलिप्त लोगों पर नजर रखने के लिए एक विशेष उदेश्य दल (Team Hawks) का गठन किया गया। इस टीम को पुलिस कप्तान ने मगरदही घाट से विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण करने के लिए बाईक को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जाता है कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उक्त टीम का गठन किया गया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारी या दुकानदार बिंदास होकर अपना अपना कारोबार करें, अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर पड़े तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उसपर ससमय कार्रवाई कि जा सके। इतना ही नहीं सभी कारोबारी से कहा गया कि अपना अपना दुकान समय से बंद कर दिया करें। इस अवसर पर पुलिस कप्तान विनय तिवारी के अलावा, मुख्यालय एएसपी अमित कुमार, सदर डीएसपी मो0 सेहबान हबीब फखरी, नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीन कुमार मिश्रा, मथुरापुर ओपी थाना अध्यक्ष मो0 खुशबुद्दीन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here