समस्तीपुर : पूसा प्रखंड अंतर्गत मोरसंड पंचायत के डीह टोला वार्ड संख्या – 05 में सोमवार को मोहन भगत के घर देर शाम अचानक आग लग गया। मिली जानकारी के अनुसार बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। इसी बीच गैस सिलेंडर फट गया। जिस मे करीब दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज के लिए परिजनों ने आनन – फानन में विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया। घायलों में गीता देवी उम्र – 25 वर्ष , दशरथ राय उम्र – 32 वर्ष, सचिन कुमार उम्र – 22 वर्ष, गीता देवी के पुत्र सोनू कुमार उम्र -16 वर्ष का इलाज पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर भाकपा – माले के युवा नेता रौशन यादव ने हादसे में घायल लोगों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया व प्रखंड प्रशासन से लाखों के जले संपत्ति का जांच कराकर मुआवजे की मांग किया। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।