अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर /मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा वार्ड नं0-01 के पास बूढ़ी गंडक नदी में अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये पुलिस द्वारा 06 चक्का का 02 हाईवा, एक जे०सी०बी० एवं एक ट्रैक्टर को किया गया जप्त ।
घटना का विवरण दिनांक 16.06.2024 को सूचना मिली की मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत ग्राम पोखरैरा में बालू लदे एक उजला वाहन से ठोकर लगने से निशांत कुमार, पिता-भगवतीचरण राय, ग्राम पोखरैरा वार्ड नं0-01, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर बुरी तरह से जख्मी हो गये है एवं ग्रामीणों द्वारा आकोश में आकर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर आग लगा दिया गया है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचित करते हुये मुफ्फसिल थाने की पुलिस एवं खनन विभाग के टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये ग्राम पोखरैरा वार्ड नं0-01, के पास बूढ़ी गंडक नदी के बगल में खनन स्थल से अधजले अवस्था में एक हाईवा, क्षतिग्रस्त हालत में एक जे०सी०बी०, एक ट्रैक्टर, एक हाईवा को जप्त कर अवैध खनन के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना कांड सं0-208/24. दिनांक-16.06.2024, धारा-379/411/420 भा०द०वि० एवं माईन्स मिनिरल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी-
01.06 चक्का का 02 हाईवा,
- एक जे०सी०बी०
- एक ट्रैक्टर अपराधिक इतिहास