प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक

36

समस्तीपुर: कल्याणपुर में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी पंचायत से महिला पर्यवेक्षिका के साथ साथ उड़ान परियोजना से जुड़े एक्शन एड संस्था के जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित हुए।
बैठक की शुरुआत में उड़ान के जिला समन्वयक मोहम्मद इकराम ने बाल संरक्षण एवं परवरिश योजना से जुड़े कुछ आंकड़े रखते हुए किया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कल्याणपुर श्रीमती मीरा कुमारी ने कहा की प्रखंड स्तर पर बाल संरक्षण समिति की बैठक अब हर माह की जाएगी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को उन्होंने निर्देशित भी किया कि अपने-अपने पंचायत में भी पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक हर माह करें एवं उसकी जानकारी बैठक उपरांत बाल विकास परियोजना कार्यालय को दें।
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा की मिशन वात्सल्य के अंतर्गत हमारी पूरी कोशिश रहेगी की कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों को बाल हितैषी पंचायत बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाए एवं हर बच्चे स्कूल में हो और सुरक्षित हो।
अंत में उड़ान की प्रखंड समन्वयक सुषमा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हम सबको साथ मिलकर बच्चों के अधिकार एवं उनके संरक्षण के लिए खड़ा होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here